Education Support For Kirtikant And Krishankant

# Education Support & Career Guidance ,
  • Days

    Date passed!

  • 0+

    Suppoters

Education Support For Kirtikant And Krishankant

ग्राम – सिमखेत, पोस्ट ऑफिस – पावौ, पट्टी – घुड़दौसयौँ, पौड़ी गढ़वाल निवासी शकुंतला देवी जी के पति की ह्रदयघात से कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी और तब से परिवार के ऊपर संकटों का पहाड़ टूट पड़ा । शकुंतला देवी जी को बच्चोँ के लालन पोषण एँव शिक्षा के लिए परेशानियोँ का सामना कर रही है और समूण फाउंडेशन से निवेदन किया है कि उनके बच्चोँ की पढाई हेतु सहयोग किया जाय |

  • Description
  • Documents
  • Updates

ग्राम – सिमखेत, पोस्ट ऑफिस – पावौ, पट्टी – घुड़दौसयौँ, पौड़ी गढ़वाल निवासी शकुंतला देवी जी के पति की ह्रदयघात से कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी और तब से परिवार के ऊपर संकटों का पहाड़ टूट पड़ा । शकुंतला देवी जी को बच्चोँ के लालन पोषण एँव शिक्षा के लिए परेशानियोँ का सामना कर रही है और समूण फाउंडेशन से निवेदन किया है कि उनके बच्चोँ की पढाई हेतु सहयोग किया जाय ।

शकुंतला देवी जी के दो बच्चों क्रष्णकांत और क्रितिकांत की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत समूण फॉउन्डेशन मदद हेतु प्रयासरत है ।  शिक्षा का दान महादान में से एक है इसलिए यदि आप भी इस परिवार की सहायता करना चाहते हैँ तो आपके हार्दिक स्वागत है । 

AXIS BANK

A/C NUMBER: 914010040541847

A/C NAME: SAMOON FOUNDATION

IFSC: UTIB0000156

GPAY/PAYTM - 6395436883

समूण परिवार

मानवता की सेवा हेतु समर्पित

प्लीज #शेयर टू सपोर्ट

Education Support for kirtikant and krishankant
Other Document
Education Support for kirtikant and krishankant
Other Document
Education Support for kirtikant and krishankant
Other Document
Education Support for kirtikant and krishankant
Other Document
Education Support for kirtikant and krishankant
Other Document
Education Support for kirtikant and krishankant
Other Document

शकुंतला देवी जी द्वारा बच्चोँ की शिक्षा हेतु समूण फाउंडेशन से निवेदन किया, जिस पर संस्था ने तत्काल संज्ञान लिया और दोनों बच्चों कृष्णकांत एवं कीर्तिकान्त की पढाई हेतु 3-3 हजार का चेक प्रदान किया और आगे भी हर संभव बच्चों की शिक्षा हेतु मदद करने का आश्वासन दिया । शकुंतला देवी जी ने समूण फॉउन्डेशन के सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट किया और संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की । आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा के लिए समूण फाउंडेशन पिछले कई सालों से कार्य कर रही है और हर साल गरीब पृष्ठभूमि के चयनित बच्चों को ₹3000 की छात्रवृत्ति देकर उनके शिक्षा में सहयोग प्रदान करती है ।

Subscribe
Our Newsletter

Donate Now