Medical Support & Healthcare For Harshmani Lal

# Medical Support & Healthcare ,
  • Days

    Date passed!

  • 0+

    Suppoters

Medical Support & Healthcare For Harshmani Lal

हर्षमणी लाल जी पुत्र स्वं श्री गिरधारी लाल जी, गांव एवँ पोस्ट ऑफिस - महड़, तहसील देवप्रयाग,जनपद - टिहरी गढवाल निवासी कुछ महीनों से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे और उपचार के दौरान पता चला कि वह कैंसर से पीड़ित है | आनन-फानन में उनके भाई किशोरी लाल जी जो जयपुर में एक प्राइवेट नौकरी करते हैं उन्हें अपने साथ जयपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने बताया कि इनके कैंसर का ऑपरेशन करना पड़ेगा जिसमें डेढ़ लाख का खर्चा लगेगा |    

  • Description
  • Documents
  • Updates

हर्षमणी लाल जी पुत्र स्वं श्री गिरधारी लाल जी, गांव एवँ पोस्ट ऑफिस - महड़, तहसील देवप्रयाग,जनपद - टिहरी गढवाल निवासी कुछ महीनों से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे और उपचार के दौरान पता चला कि वह कैंसर से पीड़ित है | आनन-फानन में उनके भाई किशोरी लाल जी जो जयपुर में एक प्राइवेट नौकरी करते हैं उन्हें अपने साथ जयपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने बताया कि इनके कैंसर का ऑपरेशन करना पड़ेगा जिसमें डेढ़ लाख का खर्चा लगेगा |
किशोरी लाल जी जो नौकरी करते हैं उससे सिर्फ इनके परिवार का पालन पोषण ही कर पाते हैं और ऐसे में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करवाने में असमर्थ हैं | जितना उनसे हो पाया अब तक उन्होने किया परंतु अब उनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर हो गयी है और आगे इलाज करवाने में ये असमर्थ हैं | उनके भाई द्वारा अब उन्हें एम्स अस्पताल में लाया गया है जहाँ पर ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड से हो जाएगा परंतु उससे पहले इन्हें अपने काफी सारे टेस्ट करवाने हैं जिसके लिए उन्हें आर्थिक मदद की आवश्यकता है | इनके परिजनों, ग्राम वासियों और इनके भाई द्वारा अब तक इनकी बहुत मदद की जा चुकी है , परंतु अब किसी के लिए भी और मदद कर पाना संभव नहीं है |
वर्तमान स्तिथि यह है कि हर्षमणि जी के पास टेस्ट करवाने और ऋषिकेश में रहने खाने की व्यवस्था करने के पैसे भी नहीं है |

Medical  Support & Healthcare for  Harshmani Lal
Other Document
Medical  Support & Healthcare for  Harshmani Lal
Other Document

Subscribe
Our Newsletter

Donate Now