Medical Support & Healthcare For Partap

# Medical Support & Healthcare ,
  • Days

    Date passed!

  • 0+

    Suppoters

Medical Support & Healthcare For Partap

अपनी जान से प्यारी विटिया को बचाने की जद्दोजहद में अपना सब कुछ गवांने के पश्चात भी विटिया को न बचा पाने का दुख और फिर गरीबी के कारण अपना इलाज न करा पाने में असमर्थ स्वयं को भगवान भरोसे छोड़ने वाले प्रताप सिंह जी की समूण से मिलकर ठीक होने की एक उम्मीद जगी है ।प्रताप जी की दयनीय स्तिथी के बारे में पता चलते ही समूण फाउंडेशन की टीम पहुंची है ग्राम- टैटी, पोस्ट ऑफिस-काण्डई, जिला रुद्रप्रयाग में प्रताप सिंह पटवाल जी के घर। प्रताप सिंह पटवाल जी के पैर में चोट लगने के कारण वह पिछले 6 महीने से बिस्तर पर पड़े है, कोविड-19 के कारण इलाज नहीं मिलने और आर्थिक तंगी के कारण बिस्तर में रहने के कारण कमर पर घाव हो गया है। प्रताप सिंह जी के परिवार में उनकी पत्नी, 3 बच्चे तथा उनकी माताजी हैं ।

  • Description
  • Documents
  • Updates

अपनी जान से प्यारी विटिया को बचाने की जद्दोजहद में अपना सब कुछ गवांने के पश्चात भी विटिया को न बचा पाने का दुख और फिर गरीबी के कारण अपना इलाज न करा पाने में असमर्थ स्वयं को भगवान भरोसे छोड़ने वाले प्रताप सिंह जी की समूण से मिलकर ठीक होने की एक उम्मीद जगी है । प्रताप जी की दयनीय स्तिथी के बारे में पता चलते ही समूण फाउंडेशन की टीम पहुंची है ग्राम- टैटी, पोस्ट ऑफिस-काण्डई, जिला रुद्रप्रयाग में प्रताप सिंह पटवाल जी के घर। प्रताप सिंह पटवाल जी के पैर में चोट लगने के कारण वह पिछले 6 महीने से बिस्तर पर पड़े है, कोविड-19 के कारण इलाज नहीं मिलने और आर्थिक तंगी के कारण बिस्तर में रहने के कारण कमर पर घाव हो गया है। प्रताप सिंह जी के परिवार में उनकी पत्नी, 3 बच्चे तथा उनकी माताजी हैं । प्रताप सिंह जी की बड़ी बेटी अवंतिका के घुटने में कैंसर होने के कारण तीन ऑपरेशन होने के बाद भी विटिया को न बचा पाए, जिंदगी भर की जमा पूंजी बिटिया को ठीक करने में लगा दिया और अब स्थिति यह है कि स्वयं के इलाज के लिए एक भी रुपया नहीं है । प्रताप सिंह जी की आर्थिक स्थिति बहुत ही देयनीय है, आय का श्रोत केवल खेती-बाड़ी है जिसमे इतनी आमदनी नही कि कुछ बचा पाए एसलिय पैसों के अभाव में इलाज कराने में असमर्थ है ।

Medical Support  & Healthcare For Partap
Other Document
Medical Support  & Healthcare For Partap
Other Document

Subscribe
Our Newsletter

Donate Now