Dialysis sessions are scheduled at AIIMS Rishikesh every Tuesday, Thursday, and Saturday. Mahavir has rented a room in Gumaniwala, paying a monthly rent of 3,500 rupees. Additionally, there's a daily expense of 500 rupees for commuting to the hospital. His wife and two young children also reside with him in the rented accommodation to assist in his care.
You are welcome to contribute to Mahavir's treatment if you wish to do so. For more information, you can contact Mahavir Rana at +91 7617535108.
32 वर्षीय महावीर सिंह राणा पुत्र श्री कुंवर सिंह राणा, सोणियाट गांव, पोस्ट-मालगांव, पट्टी - हिंदाव, टिहरी गढ़वाल निवासी को पहले ब्रैन हैमरेज और फिर दोनो किडनियाँ खराब हो गई और वर्तमान मे AIIMS ऋषिकेश मे डाइलेसिस के सहारे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है, जिसका खर्च अनुमानित बीस लाख रुपये बताया है।
ऋषिकेश एम्स मे हर मंगलवार, बृहस्पति और शनिवार को डायलिसिस होता है जिसके लिए महावीर जी ने गुमानीवाला किराये का कमरा लिया जिसका प्रत्येक महीने 3500 रुपये का किराया देना पड़ता है तथा हॉस्पिटल आने जाने का हर दिन 500 रुपये का किराया लगता है । महावीर जी की देखरेख के लिए उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चे भी उनके साथ ही किराये के मकान मे रहते हैँ ।
आपका स्वागत है यदि आप भी महावीर जी के इलाज मे यथासंभव मदद करना चाहते हैँ । अधिक जानकारी के लिए आप महावीर जी से +91 7617535108 दिये गये नो पर फोन कर सकते हैँ ।