Testmonials

THANKS LETTER BY ARANYAK JAN SEWA SANSTHAN
अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा संचालित बेघर गायों की गौशाला ग्राम बागी देवप्रयाग में गौशाला की मरम्मत में आपके द्वारा सहयोग किया गया संस्था गौशाला की मरम्मत कार्य करने में आपके सहयोग के बहुत-बहुत आभारी रहेंगे बेघर गायों की गौशाला मरम्मत में आपका सहयोग एक प्रशंसनीय और पुण्य का काम है संस्था पुनः आपका हार्दिक आभार धन्यवाद प्रकट करती है।
prashsti Patra ONS govt. degree college devprayag
ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग समूह के द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा करता है एवं महाविद्यालय के पितृविहीन एवं निर्बल आय वर्ग के छात्रों को की गई सहायता के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापन करता है आशा करता है कि भविष्य में भी महाविद्यालय उनके द्वारा किए गए परोपकारी कार्यों से लाभान्वित होंगे।
Feedback About SAMOON FOUNDATION BY Ms. Alankrita Banergee Founder & Principal of PANKH FOUNDATION
हमारे लिए खुशी की बात है कि समूण फाउंडेशन हमारे स्कूल में आए और हमारे बच्चों के लिए फ्री स्टेशनरी उपलब्ध कराई इसके लिए हम आभारी हैं जो कार्य समूह फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में कर रही है, या समाज सेवा के क्षेत्र में कर रही है सरहनिया है बहुत कम ऐसी संस्थाएं हैं उत्तराखंड में जो इस तरह का कार्य कर रही है।
Appreciation letter from subodh uniyal - MLA and agriculture minister uttarakhand
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में stuck राहगीरों जरूरतमंदों गरीब परिवारों साधु -संतों एवं दिव्यांगों को भी भिन्न-भिन्न स्थान तथा हरिद्वार इसके शौड़पानी, देवप्रियाग श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, एवं उत्तराखंड के दूरस्थ गांव में समूण फाउंडेशन की ओर से खाद्य सामग्री एवं भोजन पहुंचाने की जानकारी मिली हैं। सामाजिक सरोकारों के लिए समूह फाउंडेशन का यह महत्वपूर्ण योगदान लोक -कल्याणकारी है है एवं इस ह्यूमन सर्विस के लिए संस्था को समेकित रूप से प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
Appreciation letter from Durgesh Lal - MLA Purola Uttarakashi
अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुझे समूण फाउंडेशन द्वारा संचालित समूण आदर्श विद्यालय ओसला में जाने का अवसर प्राप्त हुआ जहा पर निकटवर्ती गाँवो के सैकड़ो विधार्थी फ्री क्वालिटी एजुकेशन प्राप्त कर रहे हैं जिसे देख कर अच्छा लगा। समूण फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे उतकृष्ट सामाजिक कार्यों मुख्यता शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे अभूत पुर्ब कार्यों की मैं प्रसंशा एवं सराहना करता हूँ तथा संस्था के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रसित प्रेषित करता हूँ।
Appreciation letter from Bharat singh chaudhari - MLA Rudrapriyag
समूण फाउंडेशन द्वारा संचालित समूण कंप्यूटर परीक्षण केंद्र सुमाड़ी रुद्रप्रयाग में जाने का अवसर प्राप्त हुआ और यह जानकर बहुत खुशी हुई कि उत्तराखंड के समूण फाउंडेशन द्वारा श्री विनोद जी जेठुरी जी के दिशा निर्देश से विगत कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्र जैसे युवाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर परीक्षण केंद्रों महिला सशक्तिकरण हेतु सिलाई बुनाई परीक्षण केंद्रों के संचालन के साथ ही उत्तरकाशी में जैसे अति दुर्गम स्थान पर समूण आदर्श विद्यालय का संचालन किया जा रहा है इसके साथ ही उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से चयनित अति निर्धन पृष्ठभूमि के परिवारों के लिए स्कॉलरशिप व जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग गरीबों के इलाज करने आदि मदद की जा रही समूण फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों मुख्यता शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की मैं प्रशंसा एवं सरहाना करता हूं तथा संस्था के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
FEEDBACK ABOUT SAMOON FOUNDATION BY DR. DILIP KUMAR BHATIA
FEEDBACK ABOUT SAMOON FOUNDATION BY DR. DILIP KUMAR BHATIA - ASSOCIATE PROFESSOR GEOLOGY AT GOVT DEGREE COLLEGE DEVPRAYAG

Subscribe
Our Newsletter

Donate Now