Request For Help To The Family Of A Road Accident Victim Vikas Kumar

# Medical Support & Healthcare ,
  • Days

    Date passed!

  • 5+

    Suppoters

Request For Help To The Family Of A Road Accident Victim Vikas Kumar

ग्राम कठूड. पट्टी सितोनस्यूं, विकासखंड एवं मंडल - कोट, पौड़ी गढ़वाल निवासी विकास कुमार ड्राइवर का काम करते हुए ऋषिकेश में किराया के कमरे मे रहते हुए अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे । ३ मार्च २०२३ को जब विकास गैडँखाल से सवारी छोड कर आ रहे थे तो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी गनीमत रही कि विकास की जान तो बच गई लेकिन विकास के दोनो पैर फैक्चर हो गये है ।  

  • Description
  • Documents
  • Updates

  पिछले तीन महीने से विकास घर पर विस्तर मे पड़े हैं साथ में उनकी पत्नी श्रीमती नीमा देवी और दो बच्चे हैं, परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि विकास के पास इलाज के लिए पैंसे नही है, घर मे खाने के लिए राशन नही है और बिटिया का स्कूल से फीस न भर पाने की बजह से नाम कट गया है और अब घर पर ही रहती है । लम्बे समय से कमरे का किराया भी नही भरा है  । आप सभी  सामर्थ्यवानो से निवेदन हैं की इस परिवार के सहयोग के लिए हाथ बढ़ाये, आपकी छोटी सी सहयोग राशी इन मासूमों के जीवन मे खुशहाली ला सकती है।ज्यादा जानकारी के लिए आप विकास जी की धर्मपत्नी नीमा देवी जी से उनके मोबाइल नो. 7500022748 पर सम्पर्क कर सकते हैँ । यदि आप उक्त परिवार की मदद करना चाहते है आप अपनी सहयोग राशि निम्नलिखित समूण अकाउंट मे भेज सकते हैँ, समूण अकाउंट मे जो भी दान एकत्रित होगा वह परिवार तक पहुँचाया जायेगा और उसकी डिटेल समूण पेज से पोस्ट की जाएगी ।

Bank Name: AXIS Bank

Account Name: Samoon Foundation

Account Number: 914010040541847

Branch: CITY CENTRE RISHIKESH

IFSC Code: UTIB0000156


Request for help to the family of a road accident victim vikas Kumar
Other Document
Request for help to the family of a road accident victim vikas Kumar
Other Document
Request for help to the family of a road accident victim vikas Kumar
Other Document

पिछले तीन महीने से विकास घर पर बिस्तर मे पड़े थे साथ में उनकी पत्नी श्रीमती नीमा देवी और दो बच्चे हैं, परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय हो गई थी कि विकास के पास इलाज के लिए पैंसे नही थे , घर मे खाने के लिए राशन नही थी और बिटिया का स्कूल से फीस न भर पाने की बजह से नाम कट गया था और अब घर पर ही रहती थी । लम्बे समय से कमरे का किराया भी नही भरा था। समूण फाउंडेशन की टीम को जब इस बात पता चल तो समूण ने तत्कालीन अपनी टीम के साथ जाकर उन को दो महीने की राशन उन के घर तक पहुंचाई , और बिटिया की फीस और विकास के इलाज का खर्च देने का आश्वासन भी दिया।


#स्कूल‌_की_फीस_न_भर_पाने_से_पीहू_ने_स्कूल_जाना_बंद_कर_दिया_था_लेकिन_आज_फिर_से_पीहू_स्कूल_जाने_लगी_है | पीहू आज फिर से स्कूल जा कर बडीखुश थी, पिहु के पिता विकास कुमार की एकसडक दुर्घटना मे दोनो पैर दोनोपैर फैक्चर हो गये है और पिछले तीन महीने से विस्तरमे पड़े हैं । ऋषिकेश मे कमरे के किराये पर २ बच्चोँ और पत्नि के साथ रह रहे है । पैंसो के अभाव मे पीहू बिटिया का स्कूल बंद हो गया था, घर मे खाने को राशन नही थी और दवाईयोँके लिए पैंसे नही थे लेकिन किसी के माध्यम से जब समूण फाउंडेशन के बारे मे पता चलातो समूण फाउंडेशन से परिवार ने गुहार लगाई । समूण फाउंडेशन की टीम ने तत्कालकार्यवाही करते हुए पीहू बिटिया का स्कूल मे फिर से रजिस्ट्रेशन करवाया और पुराना बकाया फीस के भुगतान के साथ ही अगले 1 साल कीएडवांस फीस भरी तथा साथ ही विकास के दवाईयों के लिए 11000 का चेक और 2 महिने की राशन भी प्रदानकिया और आगे भी परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिया । समूण परिवारपिछले कई सालों से उत्तराखंड मे सामाजिक कार्यों मे अग्रणी भूमिका निभा रही है औरयह सब अपने सम्मानित सदस्यों के माध्यम से प्राप्त दान से संभव हो पाता है । पीहू के परिवार के लिए समूण फाउंडेशन को 20,000 हजार का दान प्राप्त हुआ है जिसमें से अरविंदजी फ्रॉम दुबई के माध्यम से 10,000 हजार और अजय रावत जी फ्रॉम पीपलकोटी के माध्यम से 5000 हजार का दान मुख्य है । समूण परिवार मानवता की सेवा हेतु सदैव समर्पित प्लीज पोस्ट को शेयर करके समर्थन करेँ


Subscribe
Our Newsletter

Donate Now