पिछले तीन महीने से विकास घर पर विस्तर मे पड़े हैं साथ में उनकी पत्नी श्रीमती नीमा देवी और दो बच्चे हैं, परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि विकास के पास इलाज के लिए पैंसे नही है, घर मे खाने के लिए राशन नही है और बिटिया का स्कूल से फीस न भर पाने की बजह से नाम कट गया है और अब घर पर ही रहती है । लम्बे समय से कमरे का किराया भी नही भरा है । आप सभी सामर्थ्यवानो से निवेदन हैं की इस परिवार के सहयोग के लिए हाथ बढ़ाये, आपकी छोटी सी सहयोग राशी इन मासूमों के जीवन मे खुशहाली ला सकती है।ज्यादा जानकारी के लिए आप विकास जी की धर्मपत्नी नीमा देवी जी से उनके मोबाइल नो. 7500022748 पर सम्पर्क कर सकते हैँ । यदि आप उक्त परिवार की मदद करना चाहते है आप अपनी सहयोग राशि निम्नलिखित समूण अकाउंट मे भेज सकते हैँ, समूण अकाउंट मे जो भी दान एकत्रित होगा वह परिवार तक पहुँचाया जायेगा और उसकी डिटेल समूण पेज से पोस्ट की जाएगी ।
Bank Name: AXIS Bank
Account Name: Samoon Foundation
Account Number: 914010040541847
Branch: CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC Code: UTIB0000156