Cowshed-repairing-by-samoon-foundation

# Humanity & Human Rights ,
  • Days

    Date passed!

  • 1+

    Suppoters

Cowshed-repairing-by-samoon-foundation

आज मतलबी प्रवृत्ति के मनुष्य के कारण दर-दर भटकती अबोल गाय माता धूप, बारिश, ठंड से दर दर भटकने पर मजबूर है और कभी कभी गाड़ी की टक्कर दुर्घटना का शिकार हो जाती है ऐसे बेजुबान गौमाता की रक्षा के लिए  अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा देवप्रयाग में यह गौशाला चलाया जा रहा है । 

  • Description
  • Documents
  • Updates

Samoon Foundation के सौजन्य से देवप्रयाग में "अरण्यक जन सेवा संस्था" द्वारा संचालित गौशाला के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण हो चुका है । इस गौशाला के रिपयरिंग हेतु संस्था के निवेदन पर "समूण फाउंडेशन" द्वारा कुल 32,000/- के लागत से मरमत का कार्य करवाया गया । 

आज मतलबी प्रवृत्ति के मनुष्य के कारण दर-दर भटकती अबोल गाय माता धूप, बारिश, ठंड से दर दर भटकने पर मजबूर है और कभी कभी गाड़ी की टक्कर दुर्घटना का शिकार हो जाती है ऐसे बेजुबान गौमाता की रक्षा के लिए  अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा देवप्रयाग में यह गौशाला चलाया जा रहा है । 


अरण्यक जन सेवा संस्था एवँ समूण परिवार  परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों का बहुत बहुत आभार।


Subscribe
Our Newsletter