सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन 4 महीने पूर्व जब बिंदी की तबीयत खराब हुई तो जांच करने पर पता चला कि बिंदी विगत चार-पांच माह से ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही है और अभी ऋषिकेश एम्स मे इलाज चल रहा है, घर मे भैंस की देखभाल के लिए बिंदी के मां जो रहना पड़ा और अभी बिंदी अपनी ताई जी के साथ ऋषिकेश मे इलाज करवा रही है । किसी के माध्यम से समूण संस्था के बारे मे पता चला तो एक आवेदन पत्र संस्था के कार्यालय मे जमा किया । संस्था द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और समूण की टीम बिंदी से मिलने होस्पिटल मे पहुँची जहाँ पर बिंदी से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया ।
बिंदी पुत्री स्व नन्दन सिंह, गांव – अंद्रपा, पोस्ट ऑफिस – अंद्रपा, गैरसैण, जिला चमोली की रहने वाली है । हालांकि इलाज आयुष्मान कार्ड से हो रहा है लेकिन गैरसैंण से आना जाना, ऋषिकेश मे रुकना, खाना पीना और दवाइयों के लिए परिवार के पास पैसे नहीं है । समूण परिवार सभी सामर्थ्यवान से बिंदी की मदद की अपील करती है । ज्यादा जानकारी के लिए आप बिंदी से इस मोबाईल नं. 9634084582 पर बात कर सकते हैँ ।
सहयोग न भी कर पाएँ तो पोस्ट को शेयर करते हुए किसी और को इस परिवार की मदद का अवसर प्रदान करें ।