Medical Support Needed For Teen Battling Blood Cancer

# Medical Support & Healthcare ,
  • Days

    Date passed!

  • 1+

    Suppoters

Medical Support Needed For Teen Battling Blood Cancer

16 वर्षीय कक्षा 12 की छात्रा कुमारी बिंदी का माता-पिता भाई-बहन का छोटा सा हंसता खेलता परिवार था लेकिन बिंदी जब  3 वर्ष  थी तो सर से पिता का साया उठ गया था, जैसे तैसे बिंदी की माँ ने दोनों बच्चों को पढ़ाया और वर्तमान मे बिंदी कक्षा 12वीं में तथा छोटा भाई कक्षा 10 में अध्ययनरत है । बिंदी के माँ जी की विधवा पेंशन और मेहनत मजदूरी से जो पैसा मिलता है घर का खर्च चलता है । 

  • Description
  • Documents
  • Updates



सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन 4 महीने पूर्व जब बिंदी की तबीयत खराब हुई तो जांच करने पर पता चला कि बिंदी विगत चार-पांच  माह से  ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही है और अभी ऋषिकेश एम्स मे इलाज चल रहा है, घर मे भैंस की देखभाल के लिए बिंदी के मां जो रहना पड़ा और अभी बिंदी अपनी ताई जी के साथ ऋषिकेश मे इलाज करवा रही है ।  किसी के माध्यम से समूण संस्था के बारे मे पता चला तो एक आवेदन पत्र संस्था के कार्यालय मे जमा किया ।  संस्था द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और समूण की टीम बिंदी से मिलने होस्पिटल मे पहुँची जहाँ पर बिंदी से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया । 


बिंदी पुत्री स्व नन्दन सिंह, गांव – अंद्रपा, पोस्ट ऑफिस – अंद्रपा, गैरसैण, जिला चमोली की रहने वाली है । हालांकि इलाज आयुष्मान कार्ड से हो रहा है लेकिन गैरसैंण से आना जाना, ऋषिकेश मे रुकना, खाना पीना और दवाइयों के लिए परिवार के पास पैसे नहीं है । समूण परिवार सभी सामर्थ्यवान से बिंदी की मदद की अपील करती है । ज्यादा जानकारी के लिए आप बिंदी से इस मोबाईल नं. 9634084582 पर बात कर सकते हैँ । 


सहयोग न भी कर पाएँ तो पोस्ट को शेयर करते हुए किसी और को इस परिवार की मदद का अवसर प्रदान करें । 

Medical Support Needed for Teen Battling Blood Cancer
Other Document
Medical Support Needed for Teen Battling Blood Cancer
Other Document
Medical Support Needed for Teen Battling Blood Cancer
Other Document
Medical Support Needed for Teen Battling Blood Cancer
Other Document
Medical Support Needed for Teen Battling Blood Cancer
Other Document
Medical Support Needed for Teen Battling Blood Cancer
Other Document

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का डटकर मुकाबला करती कुमारी बिंदी के इलाज हेतु समूण परिवार के सदस्यों द्वारा 17,000/ की छोटी सी आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया । आपको बता दें कि अंद्रपा, गैरसैण, चमोली गढ़वाल निवासी कक्षा 12 की छात्रा बिंदी, वर्तमान में ऋषिकेश एम्स में कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ रही है । बिंदी के सर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था, जैसे तैसे विधवा पेंशन से बिंदी की मां जी ने परिवार का भरण पोषण कर रही थी लेकिन बिंदी के कैंसर की पुष्टि से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । हालांकि बिंदी का इलाज आयुष्मान कार्ड से हो रहा है लेकिन गरीब परिवार के पास इतने भी पैसे नही कि गैरसैंण से आने जाने का किराया, ऋषिकेश में कमरे तथा भोजन का खर्च और दवाइयों के लिए पैसे दे सके इसलिए किसी के माध्यम से समूण संस्था के बारे मे पता चला तो एक आवेदन पत्र संस्था के कार्यालय मे जमा किया । संस्था द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और दिनांक 12 फरवरी 2024 को एक छोटी सी सहायता राशि रुपए 17,000/ का चेक दिया गया और आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया । समूण परिवार बिंदी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना करते हैं और सभी सामर्थ्यवानों से यथासंभव मदद की अपील ।


Subscribe
Our Newsletter