Support To Reconstruct The Burnt House Of Poor Families

# Humanity & Human Rights ,
  • Days

    Date passed!

  • 2+

    Suppoters

Support To Reconstruct The Burnt House Of Poor Families

दिनांक 3 जनवरी 2023 को बड़कोट क्षेत्र के पिंडकी  गांव में भीषण आग लगने के कारण श्री जय सिंह नरेश सिंह और जसपाल सिंह इनका मकान जलकर राख हो गया है इस मकान में यह 3 परिवार निवास करते थे इस समय  इन   परिवारों  की आर्थिक स्थिति  बहुत दयनीय हो गई है  इन परिवारों के पास रहने के लिए मकान और खाने के लिए भोजन की  उचित व्यवस्था  उपलब्ध  नहीं है  ऐसे स्थिति उत्पन्न हो गई है आँखों के सामने अंधेरा छा अब आगे का जीवन यापन  कैसे करे , हमारा  सभी दानदाताओं से निवेदन है कि इस अग्निकांड पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करें ,

  • Description
  • Documents
  • Updates

कहते हैं की दैनिक जीवन जीने के लिए 
लिए तीन चीज़ो का होना जरुरी हैं रोटी ,कपडा, और माकन  , इन सब में से एक चीज़ भी काम हो जाये  तो जीवन जीना कठिन हो जाता  हैं और सबसे पहली प्राथमिकता मनुष्य रहने के ठिकाने को देता हैं अगर रहने का ठीकना  हो तो मनुष्य  जैसे कैसे दो रोटी कमा ही लेता हैं लेकिन वही न बचे तो इंसान कहा जाये ऐसी ही ऐसे ही एक घटना उत्तरकाशी जिले में देखने मिली हैं।   दिनांक 3 जनवरी 2023 को बड़कोट क्षेत्र के पिंडकी  गांव में भीषण आग लगने के कारण श्री जय सिंह नरेश सिंह और जसपाल सिंह इनका मकान जलकर राख हो गया है इस मकान में यह 3 परिवार निवास करते थे इस समय  इन   परिवारों  की आर्थिक स्थिति  बहुत दयनीय हो गई है इन परिवारों के पास रहने के लिए मकान और खाने के लिए भोजन की व्यवस्था उचित प्रबंध  उपलब्ध  नहीं है  ऐसे इस्थिति उत्पन्न हो गई है आँखों के सामने अंधेरा छा अब आगे का जीवन यापन  कैसे करे , हमारा  सभी दानदाताओं से निवेदन है कि इस अग्निकांड पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करें तथा इन परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहे और यह अपने लिए घर बना सकें सभी लोगों से मेरा विशेष अनुरोध है कि इस परिवार की आर्थिक मदद के लिए जरूर आगे आए और पुण्य के भागीदार बने। 
आप अपनी सहयोग राशि समूण अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है ताकि यहाँ राशि उन तक पहुंचकर उन की आर्थिक मदद  किया जा सके,
ज्यादा जानकारी के लिए  परिवार के सदस्यीय से संपर्क कर सकते हैं 
मोबाइल नंबर -9012673310,

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

Support to reconstruct the burnt house of poor families
Other Document

आज दिनांक 2 मार्च 2023 को समूण फाउंडेशन द्वारा उत्तरकाशी मे एक निर्धन परिवार का घर जल जाने से सब कुछ राख मे तब्दिल हो गया था, पीड़ित परिवार को बर्तन एँव राशन खरीदने हेतु छोटी सी धनराशी का रुपये 5100 की धनराशि चेक द्वारा प्रदान किया गया । आपको बता देँ कि 3 जनवरी 2023 को उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र के पिंडकी गांव में भीषण आग लगने के कारण तीन परिवारों श्री जय सिंह, श्री नरेश सिंह ,और श्री जसपाल सिंह जी, का मकान जलकर राख हो गया था जिस कारण उनके सामने रहने एवं खाने की समस्या उत्पन्न हो गई थी जिस कारण इन परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई थी । समूण परिवार के सदस्योँ द्वारा दान स्वरुप प्राप्त धनराशी को आज समूण फाउंडेशन की सदस्या श्रीमती सीता पयाल जी के द्वारा पीड़ित परिवार को राशन एँव बर्तन खरीदने हेतु रुपये 5100 की छोटी सी सहायता राशी का चेक प्रदान किया गया । हमे आशा है कि इस छोटी सी मदद से पीड़ित परिवारों को थोड़ा बहुत राहत मिलेगी । समूण परिवार मानवता की सेवा हेतु समर्पित कृपया पोस्ट #शेयर कर समर्थन करें


Subscribe
Our Newsletter

Donate Now