Supporting Gauri's Wedding: Extend A Helping Hand For Kanyadaan And Food Donation

# Humanity & Human Rights ,
  • Days

    Date passed!

  • 1+

    Suppoters

Supporting Gauri's Wedding: Extend A Helping Hand For Kanyadaan And Food Donation

गौरी जब 5 महीने की मासूम बच्ची थी उस वक्त गौरी की मां पहाड़ में घास काटते हुए गिरने से इस दुनिया से चल वसी । जैसे तैसे करके गौरी के पिता और दादा दादी ने गौरी तथा गौरी के 2 साल के भाई आदेश का पालन पोषण किया लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था कि 3 वर्ष बाद इन दोनों मासूमों के सर से पिता का साया भी उठ गया ।

  • Description
  • Documents
  • Updates

अब गौरी और आदेश की देख रेख उनके दादा-दादी करने लगे लेकिन जब तक यह दोनों बच्चे 10 साल के हुए तब उनके दादा दादी भी इस दुनियां से चल बसे । वर्तमान में गौरी के ताऊ जी श्री सोबन सिंह अपने परिवार के साथ दोनो बच्चों की देख रेख कर रहे हैं । श्री सोबन सिंह जी गांव में ही ध्याड़ी मजदूरी का काम करते हैं । आगामी 22 अप्रैल को गौरी की शादी तय हुई है जिसके लिए श्री सोबान सिंह जी चिंतित है और #समूण_परिवार से मदद की गुहार लगाई है ।
इससे पूर्व में भी इन दोनो बच्चों की पढ़ाई के लिए #समूण_परिवार मदद करते आई है । आकाश अभी कक्षा 12 में पढ़ रहा है । यह निर्धन परिवार गांव कुर्न, पट्टी भरपूर, टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी हैं । ज्यादा जानकारी के लिए आप श्री सोबन जी से उनके नंबर 9516275664 पर संपर्क कर सकते हैं ।
शास्त्रोँ मे 5 दानो (अन्न दान, कन्या दान, विद्या दान, भूमि दान और गौ दान) को महादान की श्रेणी में रखा गया है। आपका स्वागत है यदि आप गौरी की शादी में कन्यादान और अन्न दान (शादी में लगने वाले राशन) हेतु कुछ आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं । आप अपनी सहयोग राशि निम्नलिखित समूण अकाउंट में भेज सकते हैं ।

Supporting Gauri's Wedding: Extend a Helping Hand for Kanyadaan and Food Donation
Other Document

Subscribe
Our Newsletter

Donate Now