Certificates distribution programme after completion of 6 months computer certificate course

शहीद CDS जनरल विपिन रावत सहित शहीद जवानों को समर्पित रहा समूण कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की वर्षगांठ एवँ कम्प्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम।

समूण फॉउंडेशन द्वारा संचालित Samoon Computer Training Institute  एवं कार्यालय सुमाड़ी रुद्रप्रयाग में आज केंद्र के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में तथा विद्यर्थियों द्वारा 6 माह और 1 साल का कोर्स पूर्ण कर चुके सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए । कार्यक्रम कन्नूर चॉपर हादसे में शहीद हुए जनरल विपिन रावत समेत सभी सैन्य अधिकारीयों की तस्वीरों पर दिप-पुष्प अर्पण व भारत माता की जय के जयघोष सहित वीरों की अमरता के नारे लगा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात कोर्स पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। अपने अपने सर्टिफिकेट पाकर बच्चों का उत्साह चेहरे पर मुस्कान देखते ही बनती थी।

इस कार्यक्रम में समूण संस्था के संस्थापक समेत रुद्रपयाग टीम के सभी सम्मानित सदस्य एवँ स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बुद्धिजीवी सम्मलित हुए। समूण फॉउंडेशन अपने सभी सदस्यों, दान दाताओं एवँ अनुयायियों का ह्रदय की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद एवँ आभार प्रकट करती है ।

आप सभी सम्मानित सदस्यों, दानदाताओं एवं अनुयायियों के माध्यम से दानराशि निरंतर मानवीय एवं सामाजिक कार्यों में लगाए जा रहे हैं । वर्तमान में समूण फाउंडेशन प्रतिवर्ष 25 से 30 लाख से अधिक की सहायता राशि मानवीय एवं सामाजिक कार्यों में खर्च करने में सफल हो रही है और अगले 2-3 वर्षों में 50 लाख से 1 करोड़ टर्नओवर का लक्ष्य है ।  

इस नेक कार्य हेतु आपका अटूट विश्वास, प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद योंही मिलता रहे यही हम कामना करते हैं । सूचना इंडिया के सम्मानित पत्रकार श्री भट्ट जी एवँ टीम का आभार ।

Subscribe
Our Newsletter

Donate Now