SAMOON SEWING TRAINING CENTRE (SSTC) - AKHORI INAUGURATION

समूण सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र - अखोडी का उद्घाटन

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 76वेँ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा है कि नारी शक्ति का योगदान आगामी 25 सालों में भारत को विकासशील देशों से बढ़कर अब विकसित देशों की लिस्ट में समलित करने में अहम भूमिका रेखांकित करने वाला है ।

आज हम पुलिस में देखें, हमारी नारीशक्ति लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रही है। हम जीवन के हर क्षेत्र में देखें, खेल-कूद का मैदान देखें या युद्ध की भूमि देखें, भारत की नारी शक्ति एक नए सामर्थ्य, नए विश्वास के साथ आगे आ रही है।

आने वाले 25 सालो में नारीशक्ति पर हम जितना ध्यान देंगे, जितना ज्यादा अवसर हम हमारी बेटियों को देंगे, जितनी सुविधाएं हमारी बेटियों के लिए केंद्रित करेंगे, आप देखना वो हमें बहुत कुछ लौटाकर देंगी। वो देश को इस ऊंचाई पर ले जाएगी कि हमारे सपने और तेजस्वी, ओजस्वी और दैदीप्यमान होंगे ।

इसी उद्देश्य के साथ उत्तराखंड के ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु उन्हें स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए समूण फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से कार्यरत है । इसी कड़ी में 14 अगस्त को सम्मानित सदस्य और संरक्षक श्री रमेश इंद्रदत्त नैथानी जी के सौजन्य और कर कमलों से उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जन्मस्थली अखोढ़ी में एक और "सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र" का शुभारंभ किया गया ।

इस केंद्र के उद्घाटन से पहले ही बड़ी संख्या में निकटवर्ती गांवों की महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया और सिलाई बुनाई सीखने हेतु उत्सुकता दिखाई । हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के इस उद्देश्य में यह केंद्र मील का पत्थर साबित होगा । पिछले 2 सालों से हम ऑलरेडी यहां पर युवाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं जहाँ से अभी तक सैकड़ों युवा कम्प्यूटर प्रशिक्षण ले चुके हैं |

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बसुमती घणाता जी, श्री महावीर प्रसाद बडोनी जी तथा संस्था के उपाध्यक्ष श्री विजय मोहन पैन्यूली जी, कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र नेगी जी, महासचिव मनोज पालीवाल जी वरिष्ठ सदस्य मनोज नेगी जी एवँ महिपाल रावत जी, केंद्र प्रबंधक श्री विक्रम शाह जी, श्री सरोप सिंह मेहरा जी एवं समस्त क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधी एवँ गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे ।

केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात अपना कम्प्युटर कोर्स पुर्ण कर चुके विध्यार्थियोँ को सर्टिफिकेट वितरण भी किए गए और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रभात फेरी रैली निकली गई जिसमें केंद्र में अध्यनरत प्रशिक्षणार्थियों के साथ क्षेत्रीय जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

समूण परिवार अपने सभी सदस्योँ, दान दाताओँ और अनुयायियोँ का हर्दय की गहराईयोँ से आभार प्रकट करतेँ है जिनके अतुल्यनीय सहयोग और आशिर्वाद से समूण फाउंदेशन मानवता की सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर होते जा रहा है । यह सब आपके आशिर्वाद और सहयोग से ही सम्भव हो पा रहा है । आपका आशिर्वाद योँही मिलता रहे यही हम प्रार्थना करते हैँ ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

Subscribe
Our Newsletter

Donate Now